जेडीयू को महागठबंधन पर शक, प्रवक्ता बोले- शूटर के संबंधों की होगी जांच

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : बिहार के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर राजनीतिक साजिश रचने का एक शक जताया है। गोपाल खेमका मर्डर केस के शूटर उमेश यादव और साजिशकर्ता अशोक शाह के साथ गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अभिषेक झा ने निजी टीवी चैनलों से कहा कि पुलिस इस दिशा में भी तफ्तीश करेगी कि गिरफ्तार शूटर उमेश यादव का महागठबंधन के लोगों से संबंध तो नहीं है। बिहार के डीजीपी शाम 5 बजे मीडिया के सामने केस की कहानी सामने रखेंगे। अभिषेक झा ने कहा- “पुलिस ने बहुत त्वरित कार्रवाई की है। सरकार ने पहले ही कहा था कि ऐसी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बहुत कठोरतम कार्रवाई होगी। मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्तार हुआ है। आगे भी इस पर बहुत गहन तफ्तीश होगी। तफ्तीश इस दिशा में भी होगी कि जो शूटर गिरफ्तार हुआ, कहीं उसका ताल्लुक महागठबंधन के लोगों से तो नहीं है। कहीं फिर से एक रणनीतिक और राजनीतिक साजिश तो नहीं हो रही है। सारे पहलुओं पर पुलिस निश्चित रूप से तफ्तीश करेगी।” जेडीयू प्रवक्ता ने कहा- “तार जुड़ते हैं। लिंक सामने आते हैं। उससे शंका और गहराती है कि सरकार की छवि धूमिल करने के लिए, लोगों में दहशत पैदा करने के लिए, राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। इस बात को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। निश्चित रूप से उस दिशा में जांच होगी। विपक्ष के असली चेहरे को उजागर करना हमारा दायित्व बनता है।” न्होंने कहा कि बिहार में हत्या का दौर चल रहा है। शक्ति यादव ने कहा- “48 घंटे बाद बताया जा रहा है कि फलां पकड़ा गया है। सारे कनेक्शन भाजपा और एनडीए से मिलता-जुलता दिखाई देगा। बलि का बकरा नहीं, मूल आरोपी कौन, उसको पुलिस को सामने रखना पड़ेगा।”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

जेडीयू को महागठबंधन पर शक, प्रवक्ता बोले- शूटर के संबंधों की होगी जांच

पटना : बिहार के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सिमडेगा में स्कूल टीचर ने 9 साल की बच्ची से किया बलात्कार, 3 गिरफ्तार

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले में एक 9 वर्षीय लड़की के साथ स्कूल शिक्षक ने बलात्कार किया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी

इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आकर बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु में दिखाएं ..बीजेपी सांसद ने दी चुनौती

रांची: मुंबई में बिहार विधानसभा चुनाव और बीएमसी चुनावों से पहले गैर-मराठियों, खासकर हिंदी बोलने वालों के साथ मारपीट का मामला गरमा गया है। भाजपा और