जेसीआई रांची ने किया एक्सपो उत्सव 2025 का पोस्टर लॉन्च

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। राजधानी रांची में सोमवार को जेसीआई रांची की ओर से एक्सपो उत्सव 2025 का पोस्टर और विस्तृत कार्यक्रम सूची का भव्य अनावरण किया गया। जेसीआई कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों और सदस्यों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और माहौल उत्साह से भरा रहा। इस बार का एक्सपो उत्सव 2025 खास आकर्षणों से भरपूर होगा। आयोजन के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल प्रेमकुमार हैं, जबकि पावर्ड बाय पार्टनर के रूप में श्री गजानंद ज्वैलर्स जुड़े हैं। इसके अलावा प्रभुजी, कैंपटी, मोशन कोटा, शुभम घोष फोटोग्राफी, रेडियो धूम, झारखंड एक्सप्रेस कोरियर, बागला सिक्योरिटी व ऑटोमेशन, कैफीनेटर्स, रमादा बाय विंडम और अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी सह-प्रायोजक के रूप में इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ इस प्रकार होंगी: 16 सितंबर : फैशन शो 17 सितंबर : एक्सपो ट्रेज़र हंट एवं डॉग शो 18 सितंबर : हेल्थी बेबी एंड मॉम शो तथा योगा प्रतियोगिता 19 सितंबर : वॉयस ऑफ एक्सपो सिंगिंग प्रतियोगिता 20 सितंबर (शनिवार) : तंबोला एवं मिड नाइट बाजार (रात 12 बजे तक) 21 सितंबर (रविवार) : पेंटिंग, फैंसी ड्रेस व एक्सपो धीनाक धिन धा डांस प्रतियोगिता 22 सितंबर : शाम 6 बजे से समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन नितिन पोद्दार ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव सन्नी केडिया, मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, सह संचालक अभिषेक जैन, दीपक पटेल, सौरभ नरेडी, प्रवक्ता आदित्य जालान, साकेत अग्रवाल, निखिल मोदी, तरुण अग्रवाल, प्रशांत पाटोदिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। महिला पदाधिकारियों में आशा मोदी, दीपा बंका, रजनी धानधनिया, शीतल लखोटिया, रुचि झुनझुनवाला, श्वेता माहेश्वरी और राधिका मोदी भी शामिल रहीं। एक्सपो उत्सव 2025 को लेकर शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन और प्रतियोगिताओं का संगम बनेगा

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल