फीस वृद्धि को लेकर पुनर्विचार करे हेमंत सरकार राँची : झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क में 35 % प्रतिशत फीस में वृद्धि किये जाने को भाजपा ने एतराज जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि शुरू से ही हेमंत सोरेन की सरकार ग़रीबों का शोषण करने वाली सरकार रही है। फीस वृद्धि कर गरीब छात्रों और अभिभावकों का शोषण करने को आमदा है हेमंत सरकार।गरीबों का आर्थिक दोहन कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना चाहती है ये सरकार।श्री महतो ने कहा है कि परिषद द्वारा मैट्रिक में परीक्षा शुल्क 940 से बढ़ाकर 1180 कर दिया है, वही इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 1220 से बढ़ाकर 1400 रुपया कर दिया गया है ।वही विलम्ब शुल्क भी 300 से बढ़ाकर 500 कर दिया है जो झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के लिए उचित नहीं है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि एक ओर हेमंत सरकार झारखंड गठन के रजत जयंती के उपलक्ष्य में करोड़ों रुपये खर्च कर विज्ञापन के माध्यम से थोथी विकास का ढिंढोरा पिट रही है।अपना चेहरा चमका रही है।वही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों का फीस बढ़ाकर उनका खून चूसना चाहती है।श्री महतो ने कहा है कि ऐसे ही प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।बुनियादी सुविधाओं के नाम पर लूट मची हुई है।गुणात्मक शिक्षा कोसों दूर हो गई है।उन्हें सुधारने के बजाय सरकार परीक्षा शुल्क में वृद्धि कर रही है। श्री महतो ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरीब छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए फीस वृद्धि पर राज्य सरकार पुनर्विचार करे अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




