रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड अपनी जमीन को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का सहारा लेगा. ड्रोन के माध्यम से अतिक्रमित जमीन को चिन्हित कर आवास बोर्ड ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. आवास बोर्ड की मंगलवार 29 जुलाई को हुई बैठक में 38 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है. आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनियुक्त एमडी सूरज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि आवासीय परिसर में व्यावसायिक कार्य करने वाले वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है, जो नियमों का उल्लंघन कर बोर्ड की जमीन और फ्लैट में अवैध रूप से व्यावसायिक कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर आवास बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. ऐसे लोगों को अखबार में इश्तेहार निकालकर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा तत्पश्चात बोर्ड निर्णय लेगा.
