झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग चैंपियनशिप 3.0 का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: डोरंडा स्थित साइबरपीस कैफे, लेवल 7 में आयोजित झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग चैंपियनशिप 3.0 ने राज्य के युवाओं, गेमिंग प्रेमियों और डिजिटल प्रतिभाओं को एक साझा मंच पर लाकर साइबर जागरूकता और जिम्मेदार गेमिंग के संदेश को मजबूती से प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार थे। उन्होंने “जिम्मेदार सामग्री निर्माण और जिम्मेदार गेमिंग” विषय पर विशेष संबोधन दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि, “साइबर अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानूनों के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना समय की आवश्यकता है।”इस चैंपियनशिप के समापन में डॉ. बिमल कुमार मिश्रा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए तथा “जिम्मेदार डिजिटल सामग्री निर्माण” पर अपना एक संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। उनके विचारों ने युवाओं को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
साइबरपीस फाउंडेशन के फाउंडर मेजर विनीत कुमार ने कहा, “साइबरपीस कैफे दुनिया का पहला तकनीक-एकीकृत कैफे है जो गेमिंग, साइबर सुरक्षा जागरूकता और कैफे संस्कृति को एक साथ जोड़ता है। यह एक ऐसा भविष्य का केंद्र है जहां खेल और उद्देश्य का मिलन होता है।”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल