झारखंड के छह जिलों में जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अपग्रेड प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छह जिलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह अपग्रेडेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में किया जाएगा। धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस संबंध में आज नई दिल्ली में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद विजय कुमार हांसदा भी उपस्थित रहे। बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने, मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ाने और तृतीयक चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र से शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहायता की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने ‘X’ पर लिखा:”केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। जल्द ही राज्य के नागरिकों को अपने ही जिले में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी।” यह पहल राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में अवसर देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार

हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस