रांची : झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छह जिलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह अपग्रेडेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में किया जाएगा। धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस संबंध में आज नई दिल्ली में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद विजय कुमार हांसदा भी उपस्थित रहे। बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने, मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ाने और तृतीयक चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र से शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहायता की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने ‘X’ पर लिखा:”केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। जल्द ही राज्य के नागरिकों को अपने ही जिले में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी।” यह पहल राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में अवसर देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
