गिरिडीह: पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में अपहृत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का अब तक कोई सुराग मिल भी नहीं पाया कि इस बीच झारखंड के 15 प्रवासी मजदूरों के दुबई में फंसे होने का मामला सामने आया है. दुबई में फंसे मजदूरों में 5 मजदूर बगोदर के भी शामिल हैं. मजदूरों ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल कर वहां फंसे होने की बात को साझा किया है. साथ ही सरकार से सहयोग की अपील की है. मजदूरों के दुबई में फंसे होने की सूचना मिलने पर उनके परिजन भी परेशान हैं. मजदूरों ने वीडियो के जरिए कहा कि वे टावर लेन में काम करने गए थे. तीन महीने से मजदूरी नहीं मिला है. जिससे खाने-पीने को लाले पड़े हुए हैं. किराया नहीं देने पर मकान मालिक के द्वारा कमरा खाली करने की चेतावनी दी जा रही है.दुबई में कुल 15 मजदूर फंसे हुए हैं, जिसमें गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अंबाडीह के बैजनाथ महतो, महेंद्र महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के माकन निवासी सीताराम महतो, मूरत महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलखरी खुर्द के चुरामन महतो, चंद्रिका महतो, कैलाश महतो, उदयपुर के बिशुन महतो, जगन्नाथ सिंह, चितरामो के लखन सिंह, सुखदेव सिंह, गोविंदपुर के अर्जुन महतो, आंगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जोलमी के त्रिलोकी महतो, पलमा के बालेश्वर महतो और धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेरो के संजय कुमार महतो शामिल हैं.झारखंड में प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और झारखंड सरकार से अपील की है कि इन मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस पहल की जाए. इसके पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आया है.
