झारखंड में पिछले 24 घंटे से मौसम बदला हुआ है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं देखने को मिलीं. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अधिकांश बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
कैसा रहेगा मौसम?
शनिवार को झारखंड का अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 16°C रहने की संभावना है. वहीं, रविवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. सोमवार से मौसम सामान्य होने लगेगा, और तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी फिर से लौट सकती है.
मुख्य शहरों का तापमान
•रांची: 25°C / 16°C
•जमशेदपुर: 29°C / 20°C
•धनबाद: 28°C / 18°C
•देवघर: 28°C / 18°C
