रांची : झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश के बीच राज्य में अलग-अलग हादसों में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, चतरा, सिमडेगा जैसे शहरों में सड़कें पानी में डूब गई हैं. पूरे झारखंड में पुल बहने, मकान गिरने, कुआं धंसने, वज्रपात और सड़क हादसे जैसी 20 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं. इन हादसों में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कई जगहों पर पानी की तेज धार में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीमें उतारनी पड़ी हैं.खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के सोमर बाजार मोहल्ले में एक अर्धनिर्मित कुएं की मिट्टी अचानक धंसने से पास में खेल रहे दो बच्चे अंदर समा गए. खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़मा गांव में गुरुवार को एक कच्ची दीवार के गिरने से उसके नीचे दबकर 19 वर्षीय युवक राजकुमार मांझी की मौत हो गई. बारिश का आलम यह रहा कि जिले के चांडिल अनुमंडल के एसडीएम विकास कुमार राय का ठिकाना ही बारिश के पानी में जल मग्न हो गया और वह नाव में बैठकर पूरे परिवार को रेस्क्यू करते दिखे. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलाशयों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर में बारिश के कारण एक मिट्टी का घर ढह गया, जिसमें दबने से एक महिला गुरुबारी दोंगो की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए. रांची जिले के तमाड़ में भी घर गिरने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई है. झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति लापता है. इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा.
