रांची। झारखंड पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अवधि में कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 30 नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाले हैं। इस वर्ष अब तक पूरे राज्य में मुठभेड़ की घटनाओं में 32 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी झारखंड के आईजी अभियान माइकल राज ने मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी रिपोर्ट में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक राज्यभर में चलाए गए अभियानों के दौरान विदेशों में बने 20 हथियारों सहित 157 हथियार जब्त किए गए। इनमें 58 हथियार ऐसे हैं जो पुलिस से लूटे गए थे। इसके साथ साथ ही, 11,950 गोलियां, 18,884 डेटोनेटर और 394 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इन अभियानों के दौरान नक्सलियों के 37 ठिकाने ध्वस्त किए गए और 228 आईईडी निष्क्रिय किए गए।इस अवधि में गिरफ्तार किए गई कुख्यात नक्सलियों में आरसीएम (टीएसपीसी) के अरविंद गंझू, आरसीएम (माओवादी) के जनफोजा एगरिया, जोनल कमांडर दीनू खेरवार, एसजेडसी (माओवादी) के शंकर गंझू और गणेश पासवान के अलावा पीएलएफआई और जेजेएमपी से जुड़े कई एरिया कमांडर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सलियों में से अधिकांश लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई पर लाखों रुपये के इनाम घोषित थे।आईजी अभियान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई मध्यम और शीर्ष स्तर के सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। पुलिस का कहना है कि राज्य में नक्सल हिंसा में लगातार गिरावट आई है।उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, सटीक खुफिया सूचना और फील्ड एक्शन के तालमेल से यह सफलता हासिल की है

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




