झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में सफलता, 266 गिरफ्तार, 30 आत्मसमर्पण और 32 नक्सली ढेर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। झारखंड पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अवधि में कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 30 नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाले हैं। इस वर्ष अब तक पूरे राज्य में मुठभेड़ की घटनाओं में 32 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी झारखंड के आईजी अभियान माइकल राज ने मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी रिपोर्ट में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक राज्यभर में चलाए गए अभियानों के दौरान विदेशों में बने 20 हथियारों सहित 157 हथियार जब्त किए गए। इनमें 58 हथियार ऐसे हैं जो पुलिस से लूटे गए थे। इसके साथ साथ ही, 11,950 गोलियां, 18,884 डेटोनेटर और 394 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इन अभियानों के दौरान नक्सलियों के 37 ठिकाने ध्वस्त किए गए और 228 आईईडी निष्क्रिय किए गए।इस अवधि में गिरफ्तार किए गई कुख्यात नक्सलियों में आरसीएम (टीएसपीसी) के अरविंद गंझू, आरसीएम (माओवादी) के जनफोजा एगरिया, जोनल कमांडर दीनू खेरवार, एसजेडसी (माओवादी) के शंकर गंझू और गणेश पासवान के अलावा पीएलएफआई और जेजेएमपी से जुड़े कई एरिया कमांडर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सलियों में से अधिकांश लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई पर लाखों रुपये के इनाम घोषित थे।आईजी अभियान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई मध्यम और शीर्ष स्तर के सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। पुलिस का कहना है कि राज्य में नक्सल हिंसा में लगातार गिरावट आई है।उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, सटीक खुफिया सूचना और फील्ड एक्शन के तालमेल से यह सफलता हासिल की है

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन