झारखंड में नहीं होने देंगे एसआईआर, विपक्ष बोला- हार के डर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : बिहार के बाद अब झारखंड में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारी है। इसे लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इसके खिलाफ 4 अगस्त को विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने का फैसला किया है। दूसरी तरफ भाजपा और जदयू के नेताओं ने कहा है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया है। इसका विरोध बेतमलब है। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दलों की संयुक्त बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई और तय किया गया कि विधानसभा में इसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस, झामुमो और राजद सहित सहयोगी दलों ने स्पष्ट किया कि एसआईआर को किसी भी हाल में झारखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि “हम झारखंड की जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव संघर्ष करेंगे।” दूसरी तरफ गुरुवार को विधानसभा में सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए भाजपा और जदयू के नेताओं ने कहा कि एसआईआर का विरोध क्यों किया जा रहा है, यह समझ से परे है। यह तो चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह फर्जी वोटरों को चुनाव की प्रक्रिया से दूर करे। डॉ. इरफान अंसारी बोले— मुस्लिम, आदिवासी, दलित वोटरों को बाहर करना चाहती है भाजपा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसे भाजपा की सुनियोजित चाल बताया और कहा कि “भाजपा जानती है कि इन तबकों के वोट उसे नहीं मिलते, इसलिए यह साजिश रची जा रही है।” उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ी जाएगी और जल्द ही महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। दीपिका पांडे का केंद्र पर निशाना— जीएसटी की तरह एसआईआर भी बिना सलाह के थोप रहे हैं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी पहले ही चेताते हैं, और हर बार केंद्र सरकार को यू-टर्न लेना पड़ता है। एसआईआर भी उसी कड़ी का हिस्सा है। यह जीएसटी की तरह बिना राज्यों की राय के थोपने की कोशिश है।” राजेश कच्छप बोले— आधार से वोटर कार्ड लिंक हो, आयोग जानबूझकर नहीं कर रहा कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा “आधार सबसे विश्वसनीय पहचान पत्र है, लेकिन आयोग उसे वोटर पहचान के लिए मान्यता नहीं दे रहा। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एसआईआर को हथियार बनाया जा रहा है।” सरयू राय और भाजपा का पलटवार— फर्जी वोट रोकने के लिए जरूरी है एसआईआर इस बीच निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा कि “चुनाव आयोग की जिम्मेदारी निष्पक्ष चुनाव कराना है और एसआईआर उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।” भाजपा विधायक सतेंद्र तिवारी ने कहा कि “इंडिया गठबंधन को हार का डर सता रहा है, इसलिए एसआईआर का विरोध कर रही है। यह राष्ट्रव्यापी व्यवस्था है, इसे साजिश कहना बेतुका है।”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल