डेस्क : पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे जिससे लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब एक बार फिर गर्मी बढ़ने वाली है.
झारखंड में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और आने वाले दो दिनों में इसमें और इजाफा होगा.
तेज धूप रहने की संभावना
शनिवार को अधिकतर जिलों में तेज धूप रहने की संभावना है. राजधानी रांची का तापमान 33/21°C, जमशेदपुर 38/24°C, धनबाद 37/23°C और देवघर 37/23°C रह सकता है.
हालांकि, 8 अप्रैल से राहत के आसार हैं। 8, 9 और 10 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट और धूप से राहत मिल सकती है.
