डेस्क : झारखंड के मौसम में पिछले 24 घंटे में बदलाव देखने को मिला. अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं, जिससे गर्मी से राहत मिली. हालांकि, तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं हुई.
हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना
आज यानि गुरुवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 22°C रह सकता है.
5 अप्रैल से फिर से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तापमान में गिरावट होगी. अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक घट सकता है, जिससे गर्मी कम लगेगी. अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. हालांकि, 5 अप्रैल से फिर से तापमान बढ़ने लगेगा.
अन्य जिलों का तापमान
रांची में आज 33°C, जमशेदपुर में 37°C, धनबाद में 36°C, डाल्टनगंज और मेदिनीनगर में 35°C, देवघर में 36°C और मैक्लुस्कीगंज में 33°C अधिकतम तापमान रह सकता है.
