झारखंड में शहरी विकास का ब्लूप्रिंट बनाने के लिए आठ विशेषज्ञ टीमों का गठन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास विभाग की पहल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड को सतत शहरी विकास के पथ पर अग्रसर करने की पहल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप राज्य के शहरों को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने के लिए नगर विकास विभाग ने अभियान की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि झारखंड उन्नत शहरी विकास और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो। इसके लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन में विभाग ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने एक्शन प्लान तैयार करते हुए आठ विशेषज्ञ टीमों का गठन किया है। इनमें पथ निर्माण विभाग, जुडको और नगर विकास विभाग के वरीय अभियंता शामिल हैं।

प्रधान सचिव ने बताया कि सभी टीम राज्य के विभिन्न शहरों का दौरा कर सड़क, फ्लाईओवर, अंडरपास, फुटपाथ, हरित पट्टी और यातायात तंत्र सहित मौजूदा शहरी आधारभूत संरचना का चिन्हितीकरण करेंगी। इसके आधार पर भविष्य की स्थायी और सतत संरचनाओं के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे शहरों के सौंदर्यीकरण, यातायात सुगमता, चौक-चौराहों और गोलंबरों के आधुनिकीकरण से जुड़ी व्यापक रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही, एलिवेटेड रोड, रिंग रोड, बाईपास और अन्य परियोजनाओं की संभावनाएं तलाशने का भी कार्य करेंगी।

सुनील कुमार ने कहा कि “किसी शहर की प्रगति का पैमाना उसकी आधारभूत संरचना होती है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के शहर न केवल आधुनिक बनें, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी टिकाऊ और आकर्षक हों।”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं