उधवा: प्रखंड कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ जयंत कुमार तिवारी व राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्र व कार्यरत कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही ममता वाहन,प्रसव की स्थिति तथा सीएचओ के कार्यी की समीक्षा किया। वहीं डॉ उदय टुडू ने प्रधानमंत्री जनमन, लैब जांच,मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार,डेंगू आदि पर चर्चा किया गया। आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाला एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया। कार्यक्रम के तहत सभी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा किया। मौके पर जीपीएस बलराम दास बीटीटी शीला गोस्वामी, एमटीएस अनिल कुमार पाल,इरशाद अंसारी व सुशीला हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
