टेकऑफ से पहले इंडिगो की फ्लाइट में आग, बड़ा हादसा टला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अहमदाबाद: अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो फ्लाइट एटीआर-76) में बुधवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब टेकऑफ से ठीक पहले उसके इंजन में आग लग गई। फ्लाइट में 60 पैसेंजर सवार थे।करीब 11 बजे फ्लाइट रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी पायलट ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा। इसके बाद तुरंत टेकऑफ को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।इस घटना की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आग कैसे लगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो।यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब ठीक एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा हादसा टल गया। हॉन्गकॉन्ग से आई एअर इंडिया फ्लाइट-315 जब दिल्ली में लैंडिंग कर चुकी थी, तभी उसकी ऑक्सिलरी पावर यूनिट (एपीयू) में आग लग गई।जानकारी के मुताबिक, एपीयू यूनिट प्लेन की टेल में होती है और यहां आग लगने से पूरे प्लेन की बॉडी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।मंगलवार को ही एक और घटना में दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एअर इंडिया फ्लाइट एआई2403 में टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। यह फ्लाइट 160 यात्रियों को लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन रनवे पर था और टेकऑफ की अंतिम प्रक्रिया में था, तभी अचानक खराबी का पता चला। समय रहते टेकऑफ रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इन लगातार घटनाओं ने फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। डीजीसीए और एयरलाइंस ने जांच शुरू कर दी है ताकि उड़ानों की सेफ्टी सुनिश्चित की जा सके और यात्रियों का भरोसा बरकरार रहे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार

हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस