पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव 2024 के कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है।समाहरणालय परिसर में आवश्यक सेवाओं के कर्मियों, पदाधिकारियों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है तथा अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए तीन मतदान केंद्र जिसमें धनुष पूजा माॅडल विद्यालय, राज +2 उच्च विद्यालय तथा पोलिटेकनिक महाविद्यालय संचालित है। डाक मतपत्र से मतदान की अंतिम तिथि दिनांक 18 नवम्बर 2024 तक है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी डाक मतपत्र केंद्र का निरीक्षण किया तथा अब तक की 95% की उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी विभागों से मतदान के लिए छूटे हुए कर्मी को कल तक मतदान करने हेतु चिन्हित मतदान केंद्र पर मतदान करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें खुशी है कि सभी कर्मियों ने निर्भिक होकर इस महापर्व में अपने अधिकार का उपयोग किया है, उम्मीद है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से भी शत् प्रतिशत लोग इस महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे और पाकुड़ के लिए इतिहास रचेंगें।
