पटना (PATNA): बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रामनवमी के मौके पर शीतला मंदिर में पूजा के दौरान बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और बैग चोरों ने चोरी कर लिया. घटना उस वक्त हुई जब मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी.
मंत्री रेणु देवी अपने परिवार और सुरक्षा कर्मियों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने उनका बैग और मोबाइल उड़ा लिया. जानकारी मिलते ही मंत्री खुद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपना सामान ढूँडने लगी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
हिरासत में दो संदिग्ध युवक
घटना के बाद मंत्री के निजी सहायक ने बाईपास थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह घटना VIP सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
