तलवों में ठोकी गई कील, शरीर पर कई गंभीर निशान जानिये पूरा मामला
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ से हत्या का एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसे सुन किसी की भी रूह काँप जाए. जहाँ एक युवती का शव मिला जिसमे उसके शरीर में कील पाये गए, पूरे शरीर में अलग अलग जगह गंभीर चोट के निशान थे. महिला की निर्मम हत्या की गई. मामल है बिहारशरीएफ स्थित बहादुरपुर गांव का, इस गांव में एक खेत मे इस महिला का शव बरामद किया गया है. हत्या इतनी बहरारहमी से की गई थी की महिला के तलवे पर 9 कीलें ठोकी गई थी. उसकी कलाई में कैनुला लगा था और जिसपर पट्टी भी बंधी थी. पट्टी को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है की हो सकता है महिला का कहीं इलाज चल रहा हो.
जाँच में जुटी पुलिस
अनुमान लगाया जा रहा है की इस महिला की उम्र तकरीबन 24 वर्ष के करीब है . महिला के शव मिलने के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है ऐसे में जहाँ पर महिला का शव मिला है वहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई निशान या सुबूत नहीं पाया गया है. फ़िलहाल पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.
