तेजप्रताप ने अलग कर ली अपनी राह, महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान , बोले- ‘चाचा सीएम नहीं बनेंगे, हम बनेंगे किंगमेकर’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर तेजप्रताप यादव ने हलचल मचा दी है। शनिवार को उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह रही कि इस ऐलान के दौरान वो पहली बार पीली टोपी में नजर आए, जबकि अब तक वे हरी टोपी में ही दिखते थे जो आरजेडी  की पहचान रही है। उन्होंने खुद बताया कि टीम तेजप्रताप के झंडे में पीला और हरा दोनों रंग है।

तेजप्रताप ने कहा, “टीम तेजप्रताप एक प्लेटफॉर्म है। जो भी युवा चुनाव लड़ना चाहेगा, हम उसे समर्थन देंगे। हमारी टीम युवाओं, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की बात करने वालों को आगे बढ़ाएगी।” उन्होंने यह भी तंज कसा कि “चाचा (तेजस्वी यादव) इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जो जनता की बात करेगा वही सरकार बनाएगा।”

इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कई सवालों का जवाब अपने चिर-परिचित अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, “महुआ से चुनाव लड़ना पहले ही तय था। विरोधियों को खुजली हो रही है। ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे, हम जनता के बीच जाएंगे।” गौरतलब है कि महुआ सीट फिलहाल राजद के ही मुकेश कुमार के पास है।

तेजप्रताप फिलहाल हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर महुआ की ओर रुख कर रहे हैं। यही वह सीट है जिससे उन्होंने 2015 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था।

शनिवार को तेजप्रताप ने ‘टीम तेजप्रताप’ के गठन का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बैनर से बिहार में और भी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने खुद को किंगमेकर बताते हुए कहा कि अब वही तय करेंगे कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा।

तेजप्रताप यादव की इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बड़ा कदम उठाते हुए अपने परिवार के 16 सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। इनमें राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी और हेमा यादव भी शामिल हैं।

हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बीजेपी में शामिल होने का न्योता दे रहे थे। तेजप्रताप ने जवाब दिया- “मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी में आ जाइए।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।”

तेजप्रताप के इस नए अवतार से साफ है कि वे अब अपनी राह खुद तय करना चाहते हैं। परिवार और पार्टी से बढ़ती दूरी के बीच महुआ से उनका निर्दलीय चुनाव लड़ना आने वाले चुनावों में नया समीकरण तैयार कर सकता है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन