दुमका की मयूराक्षी नदी में डूबने से चार छात्रों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

दुमका। दुमका जिले के जामा थाना अंतर्गत बाबूपुर स्थित मयूराक्षी नदी में स्नान करने गए इंटर के चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर में हुई थी, पर शुक्रवार की शाम तक गोताखोरों की मदद से चारों छात्रों का शव बरामद किया गया। चारों छात्रों में तीन एएन इंटर कॉलेज और एक कृष्ण कुमार सिंह प्लस टू जिला स्कूल के छात्र थे।

जानकारी के अनुसार, दुमका शहर के बक्सीबांध निवासी राज कुमार सिंह का के 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, सोनुवाडंगाल के उमाकांत ठाकुर का पुत्र कृष कुमार, प्रो कलानंद ठाकुर के पुत्र आर्यन ठाकुर और गोड्डा जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी आर्यन कुमार घर से दो बाइक से गुरुवार को बाबूपुर स्थित मयूराक्षी नदी घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। यहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से सभी डूब गए। देर शाम तक जब सभी घर नहीं लौटे तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच बाबूपुर के ग्रामीणों की नजर मोबाइल पर पड़ी, जिस पर लगातार कॉल आ रहा था। एक ग्रामीण ने मोबाइल को उठाया और कॉल को रिसीव कर लिया। फोन पर छात्रों के परिजनों को बताया कि यह मोबाइल मयूराक्षी नदी के तट पर पड़ा मिला है। नदी के किनारे कपड़े और चप्पल हैं, पर कोई नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद परिजनों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी। रात होने की वजह से पुलिस रेस्क्यू नहीं कर पाई।

अगले दिन सुबह होते ही जामा और मुफस्सिल थाना की पुलिस मिनी गोवा पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को शव को निकलवाने में लगवाया। खोजबीन के दौरान कृष्ण कुमार का शव कुछ ही देर में ही बरामद हो गया, पर तीन छात्रों के शवों को खोजना मुश्किल हो गया। जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने मसानजोर स्थित गोताखोरों को बुलाया। मसानजोर के गोताखोरों ने तीनों शवों को नदी से खोजकर निकाल दिया।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल