दुमका की मयूराक्षी नदी में डूबने से चार छात्रों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

दुमका। दुमका जिले के जामा थाना अंतर्गत बाबूपुर स्थित मयूराक्षी नदी में स्नान करने गए इंटर के चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर में हुई थी, पर शुक्रवार की शाम तक गोताखोरों की मदद से चारों छात्रों का शव बरामद किया गया। चारों छात्रों में तीन एएन इंटर कॉलेज और एक कृष्ण कुमार सिंह प्लस टू जिला स्कूल के छात्र थे।

जानकारी के अनुसार, दुमका शहर के बक्सीबांध निवासी राज कुमार सिंह का के 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, सोनुवाडंगाल के उमाकांत ठाकुर का पुत्र कृष कुमार, प्रो कलानंद ठाकुर के पुत्र आर्यन ठाकुर और गोड्डा जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी आर्यन कुमार घर से दो बाइक से गुरुवार को बाबूपुर स्थित मयूराक्षी नदी घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। यहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से सभी डूब गए। देर शाम तक जब सभी घर नहीं लौटे तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच बाबूपुर के ग्रामीणों की नजर मोबाइल पर पड़ी, जिस पर लगातार कॉल आ रहा था। एक ग्रामीण ने मोबाइल को उठाया और कॉल को रिसीव कर लिया। फोन पर छात्रों के परिजनों को बताया कि यह मोबाइल मयूराक्षी नदी के तट पर पड़ा मिला है। नदी के किनारे कपड़े और चप्पल हैं, पर कोई नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद परिजनों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी। रात होने की वजह से पुलिस रेस्क्यू नहीं कर पाई।

अगले दिन सुबह होते ही जामा और मुफस्सिल थाना की पुलिस मिनी गोवा पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को शव को निकलवाने में लगवाया। खोजबीन के दौरान कृष्ण कुमार का शव कुछ ही देर में ही बरामद हो गया, पर तीन छात्रों के शवों को खोजना मुश्किल हो गया। जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने मसानजोर स्थित गोताखोरों को बुलाया। मसानजोर के गोताखोरों ने तीनों शवों को नदी से खोजकर निकाल दिया।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं