साहिबगंज:महादेवगंज स्थित डाकिनाथ महादेव गौशाला में दो मेला सह कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान राधा कृष्ण का पूजन करके नारियल फोड़कर व कुश्ती में आये पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मेला में बिहार बंगाल झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए घरेलू सामग्री की खूब बिक्री हो रही है। मिठाई, पकवान सहित फास्ट फूड, गुपचुप, चाट सहित खिलौने, लोहा के सामग्री, बर्तन की खूब बिक्री हुई। वही आज कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। जिसमें विजेता पहलवानों को आकर्षक पुरुस्कार दिया जाएगा।वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंगी प्रसाद यादव,अपने हाथो से मुफस्सिल थाना प्रभारी को सॉल देकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर बजरंगी यादव, कुश्ती संघ के राजेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
