दो बेटियां पैदा होने पर महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गरजासारन पंचायत के मामाअहरी में बेटी होने पर एक महिला को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है. महिला को ससुराल वालों ने जमीन जायदाद और संपत्ति से बेदखल कर घर से बाहर कर दिया है. इसके बाद पीड़ित महिला समीमा परवीन ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक साल 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ही समीमा परवीन नाम की महिला की शादी मोइनुद्दीन अंसारी से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक जिंदगी अच्छी गुजरी. उसके बाद कुछ वर्षों तक बच्चा नहीं होने पर प्रताड़ित किया गया. उसके बाद दो बेटी हुई. बड़ी लड़की का नाम जब परवीन, उम्र 6 वर्ष और दूसरी लड़की का नाम फातिमा परवीन, उम्र साढ़े तीन वर्ष की है. दो बच्ची होने के बाद ससुराल वालों की ओर से महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा, इसे लेकर कई बार सामाजिक फैसला भी हुआ लेकिन किसी की बात मानने को तैयार नहीं है. यह प्रताड़ना का स्तर इस हद तक पहुंच गया कि महिला को मारपीट करने के बाद घर से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद पिछले तीन दिनों से महिला ससुराल के गेट के सामने भूखे प्यासे अपनी दोनों बेटियों के साथ पड़ी हुई है. महिला समाज और धनवार पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. आवेदन मिलने के बाद धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने संज्ञान लेते हुए बताया, ”आवेदन के आधार पर पति मोइनुद्दीन अंसारी जो बेंगलुरु में काम कर रहा है, उससे फोन के माध्यम से बात की और 15 तारीख को पति-पत्नी और परिवार वालों को थाना बुलाया गया है. वहीं थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने ये भी बताया कि जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन