दो बेटियां पैदा होने पर महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गरजासारन पंचायत के मामाअहरी में बेटी होने पर एक महिला को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है. महिला को ससुराल वालों ने जमीन जायदाद और संपत्ति से बेदखल कर घर से बाहर कर दिया है. इसके बाद पीड़ित महिला समीमा परवीन ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक साल 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ही समीमा परवीन नाम की महिला की शादी मोइनुद्दीन अंसारी से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक जिंदगी अच्छी गुजरी. उसके बाद कुछ वर्षों तक बच्चा नहीं होने पर प्रताड़ित किया गया. उसके बाद दो बेटी हुई. बड़ी लड़की का नाम जब परवीन, उम्र 6 वर्ष और दूसरी लड़की का नाम फातिमा परवीन, उम्र साढ़े तीन वर्ष की है. दो बच्ची होने के बाद ससुराल वालों की ओर से महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा, इसे लेकर कई बार सामाजिक फैसला भी हुआ लेकिन किसी की बात मानने को तैयार नहीं है. यह प्रताड़ना का स्तर इस हद तक पहुंच गया कि महिला को मारपीट करने के बाद घर से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद पिछले तीन दिनों से महिला ससुराल के गेट के सामने भूखे प्यासे अपनी दोनों बेटियों के साथ पड़ी हुई है. महिला समाज और धनवार पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. आवेदन मिलने के बाद धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने संज्ञान लेते हुए बताया, ”आवेदन के आधार पर पति मोइनुद्दीन अंसारी जो बेंगलुरु में काम कर रहा है, उससे फोन के माध्यम से बात की और 15 तारीख को पति-पत्नी और परिवार वालों को थाना बुलाया गया है. वहीं थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने ये भी बताया कि जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की