पाकुड़: शहर के बड़ी अलीगंज बस स्टैंड स्थित आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के आवास में एनडीए की ओर से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्त रूप से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम, आजसू जिला प्रभारी अजय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय मौजूद थे। जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि आगामी दिनों जिले में विधानसभा चुनाव होना है। पाकुड़ विधानसभा सीट को पार्टी के सहयोग दल आजसू के जिम्मे दिया गया है। इस चुनाव में आजसू ने अजहर इस्लाम को प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आजसू के साथ है। पूरे मजबूती के साथ कार्यकर्ता एक एकजुट होकर एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को जीतने का काम करेगी। आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कहा कि पहले से क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में कार्य करते आ रहे है। पहले मेरी ताकत 50 प्रतिशत थी। पर आजसू से टिकट मिलने के बाद मेरी ताकत 100 प्रतिशत हो गया है। मुझे जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। पाकुड़ विधानसभा से मेरी जीत पक्की है। क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने का काम करूंगा। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम 20 वर्षों से पाकुड़ विधानसभा में राज्य किया है। बावजूद क्षेत्र की जनता मूलभूत समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीण विकास मंत्री रहते आलमगीर आलम ने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया है।
आज भी लोग पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे है। यहां के उपस्वस्थ्य केंद्रों में ताला लटका हुआ रहता है। सदर अस्पताल में अच्छी व्यवस्था नही रहने के कारण क्षेत्र की जनता अपना बेहतर इलाज करने के लिए पश्चिम बंगाल जाने को विवश है। सदर आस्पताल में आज तक आईसीयू की व्यवस्था नही है। बल्कि बंगाल के सभी अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था है। जनता से अपील करते है कि इसबार अपना कीमती वोट आजसू को देकर मुझे विधानसभा भेजने का काम करें। विकास की गांरटी हम देंते है। आगामी पांच सालों में क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। पार्टी के आलाकमान से मिलकर क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल, भाजपा के हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, अमन भगत सहित अन्य मौजूद थे।
