नक्सलियों का भारत बंद: रॉक्सी-रेंगड़ा रेलखंड को उड़ाने की कोशिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

चाईबासा/राउरकेला: भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा आहूत 24 घंटे के भारत बंद का असर शनिवार देर रात देखने को मिला जब नक्सलियों ने ओडिशा के रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशन के बीच रेल पटरी को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की। यह घटना बंद के पहले ही दिन हुई और इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि विस्फोट की तीव्रता कम थी, जिससे पटरी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सीमेंट का एक स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और छोड़े गए पोस्टर में पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध का आह्वान किया गया है। रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन घटना के बाद तुरंत हरकत में आया। सुरक्षा एजेंसियों ने झारखंड-ओडिशा सीमा पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है। सारंडा के घने जंगलों में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया है, जो शनिवार रात 12 बजे से प्रभावी हुआ। बंद के समर्थन में नक्सली क्षेत्रों में पर्चे और पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, रेल पटरियों को निशाना बनाना नक्सलियों की पुरानी रणनीति रही है। पिछले साल भी ऐसी कई घटनाएं हुई थीं, जिनमें ट्रेनों को रोकना, रेलवे स्टेशनों में आगजनी और इंजीनियरों के अपहरण जैसे मामले शामिल रहे हैं। यह घटना एक बार फिर स्पष्ट करती है कि सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों में उग्रवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे संगठन समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं