रांची। नगर निगम अधिकारियों की मनमानी और कार्रवाई से नाराज रांची फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले हजारों दुकानदार शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। जयपाल सिंह स्टेडियम से ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के बैनर तले जुलूस निकाला गया, जो राजभवन पहुंचकर घेराव कियासभा की अध्यक्षता संघ के नेता संदीप कुमार वर्मा ने की, जबकि संचालन विकास वर्मा ने किया। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, एआईटीयूसी के महासचिव अशोक यादव, जिला सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र पाठक ने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े पूंजीपति और कॉरपोरेट घराने खुदरा व्यापार में उतरकर करोड़ों का निवेश कर रहे हैं और सरकारें उनके संरक्षण में ऑनलाइन और मॉल संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि “शहरों से फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की साजिश हो रही है।”
नेताओं ने कहा कि रांची नगर निगम पिछले 9 सालों से टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं करा रही है, न ही दुकानदारों का सर्वे किया गया और न ही 2009, 2014 और 2017 में बने फुटपाथ दुकानदार कानून को लागू किया गया। इसके बजाय निगम अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को जबरन हटाकर बड़े व्यापारियों को संरक्षण दे रही है।सभा में घोषणा की गई कि अगर समय रहते फुटपाथ दुकानदारों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह आंदोलन रांची से निकलकर पूरे झारखंड में फैलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो विधानसभा तक घेरा जाएगा।
