पाकुड़ : शनिवार को नगर परिषद , कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी छट घाटों के साफ – सफाई व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किया गया .जिसमें मुख्य रूप से काली भषlण , टीन बांग्ला पोखर, साधु पोखर , अखाड़ी पोखर, रानी डिग्गी पटाल, तातिपाड़ा आदि शामिल है सभी संबंधित पोखर के घाटों के इर्द-गिर्द छठ पूजा समिति से समन्वय बनाते हुए समय सफाई कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया l वही उपस्थित नगर परिषद पदाधिकारी ने कहा कि छट एक महापर्व है, जिसमें साफ सफाई का एक अलग ही महत्व है, और नगर परिषद में कार्यरत सभी सफाई कर्मी को छट पूजा कर रहे समिति के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करेंगे।
