रांची : झारखंड के जिलों में नव पदस्थापित आइजी, डीआइजी, डीसी व एसपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय जाकर मिलने वाले अधिकारियों में दुमका आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, बोकारो आइजी क्रांति कुमार गडिदेशी, पलामू डीआइजी नौशाद आलम अंसारी, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज, गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिटा के अलावा एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पांडेय, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी और एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता शामिल रहे इसके साथ उपायुक्त चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं उपायुक्त हजारीबाग श्री शशि प्रकाश सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट की।
