पाकुड़ : मालपहाड़ी ओ0 पी0 अंतर्गत ग्राम चेंगाड़ंगा का एक व्यक्ति जिसका नाम शाहिल शेख, पिता- रबीउल शेख, ग्राम- चेंगाडांगा, थाना- मालपहाड़ी ओ0 पी0 जिला पाकुड़ के द्वारा एक नाबालिंग लड़की का अश्लील विडिओ वाइरल करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज़ किया गया है। इस संबंध में पाकुड़ मालपहाड़ी ओ0 पी0 कांड संख्या- 285/24 दर्ज किया गया है। शनिवार को पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
