पाकुड़ : जिला के महेशपुर- प्रखंड के ग्वालपाड़ा गाव में नाले का पानी निकास को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया और महेशपुर से शहरग्राम जाने वाली सडक को जाम कर दिया गया इस घटना को सूचना स्थनीय पुलिस प्रशाशन और अंचलाधिकारी सूचना मिलते ही को मिलते मोके पर घटना स्थल पर पहुंची और मामले का छानबीन कर पहले सडक जाम को हटाया गया उसके बाद ग्रामिणो ने अंचलाधिकारी को अपना समस्या को दिखाया की सरकारी पोखरा अतिक्रमण कर लेने से नाले का गन्दा पानी सालो भर रोड में जमा रहता है इस से लोगों को आने -जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और गन्दा पानी से बहुत सारी कीड़े मकुड़े उत्पन होते है इस से बहुत बड़ी बड़ी बीमारिया उत्पन होती है इन सब बातो को अंचलाधिकारी ने देख और सुन कर ग्रामीणों को अश्वासन दिया की मामले की जाँच की जा रही है अतिक्रमण को मुक्त किया जायेगा और नए नाले। का निर्माण किया जायेगा
