बरहरवा: प्रखंड के कालू पंचायत के सिरासीन में कांग्रेस के युवा नेता अब्दुल मालेक ने बुधवार को बरहरवा प्रखंड कालू पंचायत के सिरासीन गांव में कांग्रेस के युवा नेता अब्दुल मालेक की अध्यक्षता में एक बैठक किया| बैठक मे पाकुड़ विधानसभा के प्रत्याशी निशत आलम की पूरे झारखंड में सबसे अधिक मतों पर जीत की चर्चा की गई साथ ही पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं कालू पंचायत के जनता की ओर से जीत की बधाई दिया गया साथ ही कांग्रेस आला कमान से मांग किया गया कि विधायक निशत आलम को झारखंड कैबिनेट में शामिल किया जाए हम लोगों की मांग है कि ज्यादा बहुमत से जीतने के पश्चात उसे मंत्री पद देना चाहिए। बैठक में उपस्थित हाजी जफर अली, वसीम अकरम, जहारूल इस्लाम, हलीम शेख, तैमूल शेख, इब्राहिम शेख, इसाहक शेख, आदि उपस्थित थे।
