बरहरवा:शुक्रवार को बरहरवा प्रखंड के रूपसपुर पंचायत के आबराटोला जलालपुर,मांटाग कन्हाईग्राम,रूपेशपुर,नुराई,करेला ग्राम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने महागठबंधन के प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क किया तथा आम जनता से वोट देने की अपील की।इस दौरान उन्होंने कन्हाई ग्राम गांव में एक नुक्कड़ सभा भी किया तथा बताया कि।यदि आप लोगों का साथ मिला तो पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए सरकार के उपलब्धियां के बारे में बताया इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, हजरत अली , मुरसलीन खान, जहांगीर शेख , टॉफिकल शेख , यासिन शेख, जयद्रूर शेख,रिजाउल शेख,दिलदार आलम,नेहाल अख्तर, प्रशांत दस ,मोतीउर अंसारी, दौरान चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। करुण शेख उजीर शेख के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
