साहिबगंज:बुधवार को बरहेट विधानसभा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बरहेट पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रखंड कार्यालय में संबंधित करते हुए कहा। श्री मिश्रा ने वहां मौजूद राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा के अलावा राजमहल से विधानसभा के उम्मीदवार एवं महेशपुर विधानसभा के उम्मीदवार से कहा कि वह कुछ नहीं है जनता उनका मालिक है और कार्यकर्ता उनका रीढ़। श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो अपना हिम्मत और साहस दिखाया कि उनके जेल जाने के बाद भी पूरे लोकसभा में एक भी कार्यकर्ता इधर से उधर नहीं हुए जबकि नेता विहीन क्षेत्र में रहे और कार्यकर्ताओं ने पूरे लोकसभा में राज्य स्तर पर ऐतिहासिक जीत दिलाया राजमहल के 6 विधानसभा सीटों पर पार्टी को लीड दिलाने का कार्य किसी लोकसभा में नहीं हुआ। श्री मिश्रा ने कहा कि जो नेता कार्यकर्ताओं को अहमियत नहीं देता है वैसे नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करती है उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल को ख़ुश करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान संथाल के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता केवल पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के कार्यों में जुटे रहे और कोई भी उम्मीदवार को परेशान करने का कार्य नहीं करें कार्यकर्ताओं को जो भी समस्याएं आती हो इसके लिए वह राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा अथवा उनसे सीधा संपर्क करें और सभी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवारों को विजय बनाकर भेजने का काम करें और और उसने कहा कि छ विधानसभा का हेडमास्टर विजय हांसदा है।और हम लोग उनका टीचर है टीचर बनने का ही काम करेंगे वही जनता से अपील करते हुए कहा की इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुने नेतृत्व करने वाले हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनावे।
