बेटी और बहू भी आरोपी, वीडियो में घर वालों पर लगाए थे गंभार आरोप
पंचकूलाः पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में उनके बेटे अकील (35) की हत्या का एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अकील की हत्या के मामले में मुस्तफा और रजिया के साथ उनकी बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया है।
जानकारी के अनुसार, अकील की मौत 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में हुई थी। शुरुआती दावे के मुताबिक, परिवार ने कहा था कि उनकी मौत दवाओं के ओवरडोज से हुई। लेकिन अकील के 27 अगस्त का एक पुराना वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर रूप ले गया।
वीडियो में अकील ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपने पिता मुस्तफा के पत्नी के साथ अवैध संबंध का पता चला। अकील ने कहा कि यह महिला उसकी पत्नी थी, लेकिन शादी की औपचारिकता उनके पिता ने करवाई थी। वीडियो में अकील ने यह भी कहा कि इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
इस वीडियो के आधार पर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी। उन्होंने मामले की पूरी जांच की मांग की। अकील के परिवार में उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे।
पंचकूला पुलिस की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में SIT गठित की गई है। यह टीम घटना के हर पहलू की जांच करेगी और दोषियों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




