भागलपुर.नवगछिया कल्याणकारी व सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में मची लूट–भ्रष्टाचार, बाढ़ कटाव, तबाही मचाती स्मार्ट मीटर आदि सवालों पर भाकपा–माले के नौगछिया प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक स्थानीय कदवा के गंगानगर में हुई।बैठक में शामिल भाकपा–माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश–भाजपा शासन में हर तरफ मची लूट और धांधली से तो गरीब–गुरबे परेशान हैं ही …अब राशन कार्डधारकों की पहचान करने को भी सरकारी तंत्र ने गरीबों से अवैध वसूली का जरिया बना लिया है। पहले जानबूझकर राशन कार्ड से बड़े पैमाने पर गरीबों का नाम काट दिया गया और अब अधिकारियों और डीलर की मिलीभगत से नाम जोड़ने के लिए ईकेवाईसी कराने के नाम पर गरीबों को अवैध वसूली का शिकार बनाया जा रहा है। प्रत्येक गरीबों का प्रतिमाह आधा से लेकर एक किलो अनाज लूट खाने वाले डीलरों और अधिकारियों ने गरीब राशन कार्डधारियों को अपनी अवैध कमायी के प्रपंच में फांस लिया है।उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे से भयंकर अफरा – तफरी का माहौल बना हुआ है। निजी या पुश्तैनी जमीन के मालिक हों या सरकारी या रैयती जमीन पर बसे या सीलिंग – भूदान – सिकमी जमीन पर गुजर–बसर कर रहे गरीब–गुरबे हों, सबों के ऊपर कागज या दुरुस्त कागज के अभाव में जमीन से बेदखली, उजाड़े जाने या जमीन को सरकारी जमीन घोषित कर दिए जाने का खतरा मंडरा रहा है। कागज जुटाने या कागज ठीक (परिमार्जन) करवाने में वे भयंकर भ्रष्टाचार व लूट का शिकार हो रहे हैं। सरकारी तंत्र ने इसे भारी अवैध कामायी का अवसर बना रखा है। इसके खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है किंतु सरकार इसकी लगातार अनदेखी कर रही है। जिला कमिटी सदस्य सह इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया अनुमंडल बाढ़–कटाव की विभीषिका झेलने को मजबूर है, किन्तु सरकार और इसके तंत्र को बाढ़–कटाव के स्थायी समाधान से कोई लेना–देना नहीं है! हर साल आने वाली इस आपदा को भी ये लोग अवैध कमायी के स्थायी अवसर की तरह इस्तेमाल कर रहें हैं। वहीं स्मार्ट मीटर ने अलग तबाही मचा रखी है। व्यापक विरोध के बावजूद जनता का खून निचोड़ने का ये व्यापार कमीशनखोरी की जमीन पर फल–फूल रहा है।उन्होंने बताया कि नीतीश–भाजपा सरकार में संस्थागत तरीके से लगातार बढ़ रहे लूट–भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, कमीशनखोरी आदि अन्य सवालों पर भाकपा–माले 15 नवम्बर 2024 को नौगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा। वहीं 23 नवम्बर 2024 को कॉमरेड महेश्वर भगत एवं कॉमरेड उदय भगत की 34वीं शहादत दिवस पर स्थानीय कदवा के गोला टोला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर न्यायपूर्ण नए राज–समाज के लिए जनसंघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के कई राज्य व जिला स्तरीय नेता भी शामिल होंगे।बैठक में उपरोक्त सहित पार्टी जिला कमिटी सदस्य रंजीत शर्मा, प्रखंड कमिटी सदस्य वकील मंडल, राधेश्याम रजक, राजू पंडित, गुरुदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, रवि मिश्र, अशोक मंडल, प्रमोद मंडल, मनोज शर्मा आदि कई प्रमुख साथी बैठक में मौजूद रहे।
