पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्धाटन किया. इसके चालू होने के बाद से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सायंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने से छात्रों, मरीजों व्यवसाइयों को लाभ मिलेगा. पीएमसीएच जाने के लिए भी इस फ्लाइओवर से सीधे कनेक्टिविटी दी जाएगी.उद्घाटन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. घूम-घूमकर पुल के चारों तरफ के नजारों को भी देखा बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारंभ जनवरी, 2022 में हुआ था. इस पथ का निर्माण अशोक राजपथ के ऊपर दो लेयर (डेक) में किया गया है, जो गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से प्रारंभ होकर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक जाता है. कहा जा रहा है कि इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और ट्रैफिक को कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ से ज्यादा की लागत से बने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का भी उद्घाटन किया.
