Desk : पटना में डॉक्टर की हत्या के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. विपक्ष ने सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सीधा हमला बोला है. सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्य द्वार पर धरना दिया. उनके साथ विपक्ष के सभी विधान पार्षद भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
डकैतों के निशाने पर अब डॉक्टर?
शनिवार देर शाम पटना में एक डॉक्टर की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अब आम लोग तो दूर, डॉक्टर तक सुरक्षित नहीं हैं, और सरकार तमाशा देख रही है. राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
“सुशासन की खुल गई पोल” – अब्दुल बारी सिद्दीकी
जेडीयू के ‘सुशासन मॉडल’ पर हमला बोलते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार जितना भी ढोल पीटे, लेकिन सच्चाई ये है कि अब उसकी पोल खुल चुकी है.
