Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पटना की सड़कों पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. इन पोस्टरों में लालू यादव के शासन को ‘जंगल राज’ और नीतीश कुमार के कार्यकाल को ‘सुशासन’ बताया गया है.
पोस्टरों में लालू राज पर आरोप:
•1991 सासाराम दंगा, 1992 सीतामढ़ी दंगा (44 मौतें), 1995 पलामू दंगा, 1996 भागलपुर, समस्तीपुर दंगे
•2003 आरा दंगा (70 दुकानें जलीं)
वहीं, नीतीश कुमार को शांति और सद्भाव का प्रतीक बताते हुए लिखा गया है, अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश जी की है सरकार.
वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, लालू राज में 12 सांप्रदायिक दंगे हुए जिसका तेजस्वी यादव को जवाब देना होगा. ऐसे में अभी तो शुरुआत है लेकिन चुनाव से पहले बिहार में यह पोस्टर वार और भी तेज होने की संभावना है.
