Desk : बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है और इसी के साथ पोस्टर वॉर भी चरम पर पहुंच चुका है. पटना की सड़कों पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है—QR कोड वाले पोस्टर! ये पोस्टर लालू यादव के शासनकाल और कथित कुशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
पोस्टरों में इस बार एक खास चीज देखने को मिल रही है वॉकर है कोड. जिसे स्कैन करते ही bhuleganahibihar.com वेबसाइट खुल जाता है, और ये खुलते ही राजद सरकार के कथित कुशासन और लालू यादव के शासनकाल को उजागर कर रही है.
क्या है इस वेबसाइट के अंदर
वेबसाइट का मुख्य संदेश है: ‘जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार’. इसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की तस्वीरें लगी हैं और बिहार को कथित कुशासन से बचाने की शपथ लेने की अपील की गई है. इसके अलावा, एक गीत बजता है, जिसके बोल हैं—“बता दा लालू जी हमपे, जुलम काहे किया…” इसमें अपराध, माफियाराज, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को उठाया गया है.
वेबसाइट पर दस्तावेज उपलब्ध
इस वेबसाइट पर ‘जंगलराज का कालाचिठ्ठा’ नामक दस्तावेज भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. जिसमें लालू परिवार पर भ्रष्टाचार, आपराधिक गतिविधियों और बिहार के विकास में पिछड़ने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, इन पोस्टरों को लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बिहार की राजनीति में इसकी गूंज तेज हो गई है. अब विधानसभा चुनाव से पहले यह पोस्टर वॉर और कितना तूल पकड़ेगा, यह देखने लायक होगा.
