पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निकाले गए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। इनमें वे अपने पटना में स्थित सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा- बैठकों का दौर जारी है, जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठिनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से भी वीडियो कॉल पर बात की थी। तेज प्रताप यादव की बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात हुई। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अखिलेश से उनकी लंबी वार्ता हुई। दोनों ने बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की। अखिलेश ने उनका हालचाल जाना। इससे लगा कि अपनी लड़ाई में मैं अकेला नहीं हूं।
बता दें कि पिछले महीने तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ फोटो पोस्ट हुआ था। इसमें दोनों के 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया। कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। फिर एक नए पोस्ट में तेज प्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
