साहिबगंज: जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के निदेशानुसार आज परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास के द्वारा सुदूरवर्ती गांव बिजूलिया पहाड़ के पहाड़िया गांव पंजानमन योजना तहत आंगनवाड़ी सेविका क़े द्वारा पीवीटीजी गाँव का सर्वे रिपोर्ट का सत्यापन किया गया।ज्ञात हो कि पुरे जिले मे अबतक 538, पीवीटीजी, गांव है जिसमे अब तक 165 गांव का हीं सर्वे हो पाया है।इस सर्वे से पीवीटीजी,गांव मे मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना निदेशक आईटीडीए के द्वारा पीभीटीजीएस गांव कि श्रेणी में रखे जाने वाले माप दण्डों का जायजा लिया ।
