पाकुड़ के युवा क्रिकेटर सिंटू यादव ने रचा इतिहास, अंडर-19 झारखंड टीम में बनाई जगह

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना होता है। यह पंक्तियां पाकुड़ के उस युवा क्रिकेटर के लिए है, जिन्होंने सफलता का इतिहास रच दिया है। पाकुड़ जिले के लिए इतिहास रचने वाले सिंटू कुमार यादव का चयन अंडर-19 झारखंड टीम में हुआ है। झारखंड की टीम से सिंटू कुमार यादव बतौर ऑल राउंडर कूच बिहार ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेलेंगे। पहला मुकाबला राजस्थान की टीम से धनबाद में होगा। पेशे से लकड़ी मिस्त्री का काम करने वाले पिता सुनील कुमार यादव का सर बेटे की इस सफलता से गर्व से उंचा हो गया है। माता-पिता का नाम रौशन करने वाले सिंटू कुमार यादव ने पाकुड़ जिले वासियों का भी सर गर्व से उंचा कर दिया है। पाकुड़ वासियों को गौरवान्वित किया है। सिंटू कुमार यादव कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। सिंटू कुमार यादव के कोच रहे पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि सिंटू कुमार यादव अंडर-19 झारखंड टीम से खेलेंगे। झारखंड की टीम में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें सिंटू कुमार यादव भी शामिल है। आगामी 6 नवंबर से शुरू हो रहे कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अंडर-19 झारखंड क्रिकेट टीम में सिंटू कुमार यादव का चयन हुआ है। पहला मैच धनबाद में झारखंड का सामना राजस्थान की टीम से होगा। इसके बाद दूसरा मैच असम से, तीसरा मैच पटना में बिहार से, चौथा मैच धनबाद में महाराष्ट्र से और पांचवा मैच केरला के साथ होगा। उन्होंने कहा कि सिंटू कुमार यादव एक मेहनती, अनुशासनप्रिय उम्दा क्रिकेटर है। ऑल राउंडर के रूप में सिंटू ने हर चुनौतियों का सामना करते हुए परीक्षा की घड़ी में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल रांची में कोचिंग ले रहे हैं। गणपत सिंह ने बताया कि सिंटू कुमार यादव में क्रिकेट के प्रति एक जुनून है, जिससे उन्हें एनर्जी मिलती है और लगातार कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंटू कुमार यादव युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। क्रिकेट में भविष्य देखने वाले युवाओं को सिंटू कुमार यादव से प्रेरणा लेना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि सिंटू कुमार यादव एक न एक दिन इंडिया के लिए खेलेंगे और पाकुड़ जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। इधर सिंटू कुमार यादव को पाकुड़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र पाठक, प्रणय तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दी है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन