पाकुड़ : सबकी योजना सबका विकास अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल वीपीआरपी के लिए नामित सदस्य द्वारा महिला संगठन के अध्यक्ष द्वारा महिला सभा का आयोजन किया गया। एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सभा को प्रारंभ करते हुए सभी में उपस्थिति महिलाओं और किशोरियों को ग्राम पंचायत विकास अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए पंचायत द्वारा चयनिति स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के बारे में बताया गया। तदोपरांत महिलाओं को प्रभावित करने वाले विषय एवं विषय के मुख्य कारकों को पहचान करते हुए कार्य योजना का निर्माण किया गया। सभा के अंत में सहजकर्ता द्वारा ग्रामवार समेकन कर सभा के समक्ष योजना प्रस्तुत किया गया।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




