पाकुड़ :राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पाकुड़ जिला के तीनों विजेता को बधाई दिया, उन्होंने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा में इंडिया गठबंधन के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू तथा पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी निशात आलम को भारी जीत पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला इकाई की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, आशा है कि गांव के गरीब कमजोर वर्ग ,दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक आपकी जीत सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढ़कर वोट करके जीत दिलवाए हैं उन्हें हमेशा मदद करेंगे तथा अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ेंगे और हमेशा विकास की कार्यों में अग्रसर रहेंगे बहुत-बहुत शुभकामनाएं
