पाकुड़ में आधार कार्ड केवाईसी अपडेट में हो रहे परेशानी को लेकर दुर्गा सोरेन सेना की बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : रविवार को नगर के कई स्थान तातिपाड़ा ,गांघी चौक, कलपाड़ा, धोबीपाड़ा पाकुड़ में हो रहे आधार कार्ड में केवाईसी अपडेट में असुविधा को लेकर दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्वल भगत की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई ,साथ में दुर्गा सोरेन सेना के जिला उपाध्यक्ष सुनील भगत और जिला सचिव मनोज सिंह मौजूद रहे एवं मोहल्लावासियो भी मोजूद रहे जिसमें बच्चों ,बूढ़े और बुजुर्गों ने भाग लिया, जिसमें सभी ने बताया कि राशन कार्ड में केवाईसी करना जरूरी है। नहीं तो राशन बंद कर दी जाएगी। और आधार कार्ड में केवाईसी अपडेट में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है, वही मोहल्ला वासी ने बताया बैंक में आधार केवाईसी करने के लिए लंबे-लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है और फिर भी केवाईसी अपडेट नहीं कर रहे हैं। बैठक में उपस्थित उज्जवल भगत ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन तक आप लोगों की बात को पहुंचाया जाएगा और आपका समस्या का समाधान पाकुड़,उपायुक्त को भी दी जाएगी मोहल्ला कैंप लगाने की व्यवस्था की जाएगी आधार कार्ड केवाईसी करने में सुविधा हो सके ,दुर्गा सोरेन सेना जिला उज्जवल भगत ने ये भी कहा कि , अभी तो एक छोटा सा मोहल्ला है जिसमें 21 लोगों की आधार केवाईसी नहीं हुई अभी तो और भी नगर परिषद क्षेत्र में बाकी है जो कभी समस्या होने वाली है यह एक का गंभीर समस्या भी है। इसको लेकर जल्द दुर्गा सोरेन सेना समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों से बात करेंगे , इस बैठक देवी सिंह, लकी तांति, पोमिला तांति, राकेश रजक, मोनालिसा रजक, आयुष कुमार, ईशा कुमारी पटवा, निधि कुमारी ,प्रिंस रजक, देव कुमार रजक ,गोपी कुमारी, सविता देवी, अनन्या कुमारी, मीनू रजत, देबू रजक, गोपाल रजक, राजकुमार पटवा, वोहिद सेख, सोहिद सेख, पायल रजक इत्यादी मौजूद रहे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता

‘दम बा त महाराष्ट्र से निकाल के देखा हमके…’ ‘निरहुआ’ का खुला चैलेंज

पटना : महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा के बीच चल रहे भाषा विवाद पर निरहुआ ने चैलेंज किया .  मैं मराठी नहीं बोलता हूं,