पाकुड़: विधानसभा आम चुनाव- 2024 के परिप्रेक्ष्य आज नाम निर्देशन के पंचम दिन जिला के तीनों विधानसभा में कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। 06 महेशपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु से चुनाव लड़ने के लिए मनोज मरांडी, कामेश्वर हाँसदा, रफ़ायल मुर्मू, दुर्गा मरांडी, मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी, इंडियन हाँसदा, शांतिलता हेम्ब्रम, साहेब टुडू, 04 लिटीपाड़ा (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए रसका मूर्मू, शिवचरण मालतो, 05 पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अकील अख़्तर, अनंत तुरी,अतिक अंसल, मो हनीफ़ ने नामांकन पर्चा क्रय किया है। विधानसभा आम चुनाव- 2024 के परिप्रेक्ष्य आज नाम निर्देशन के छठे दिन जिला के तीनों विधानसभा में कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 06- महेशपुर(अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दाऊद मरांडी,समाजवादी पार्टी,स्टीफन मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा, गुपीन सोरेन सीपीआई(एम), इलियास किस्कु निर्दलीय, स्टेफन मरांडी निर्दलीय, 04 – लिटीपाड़ा (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाबुधन मूर्मूभारतीय जनता पार्टी, हेमलाल मूर्मू झारखंड मुक्ति मोर्चा, 05- पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दीबेन्दु कुमार मंडल, लोकहित अधिकार पार्टी, प्रदीप कुमार रजक अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी, हंजेला शेख सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी, आमीर हेमजा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी, विकास गोंड झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा पार्टी, मुकेश कुमार शुक्ला निर्दलीय पार्टी, हाजी मो० तनवीर आलम एआईएमआईएम पार्टी, संजय कालीनदी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया पार्टी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया है।
