रांची: एमबीबीएस इंटर्न के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पारा मेडिकल छात्र बुधवार को भी कार्य बहिष्कार पर रहे। लगातार दूसरे दिन पारा मेडिकल छात्र काम पर नहीं पहुंचे, जिससे मरीजों को इमरजेंसी, आईसीयू में इलाज और जांच कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पारा मेडिकल छात्रों की इमरजेंसी में मौजूद नहीं रहने का सीधा नुकसान इमरजेंसी में भर्ती मरीजों पर पड़ रहा है। उन्हें अपने इलाज के लिए चिकित्सकों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि जो काम पारा मेडिकल छात्रों के भरोसे हो जाया करता है, उसके लिए चिकित्सकों को आना पड़ रहा है।रिम्स के स्टाफ पारा मेडिकल कर्मियों की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही हैं। पारा मेडिकल छात्रों ने बताया कि जबतक कार्रवाई नहीं होगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे। स्वास्थ्य मंत्री से मिले पारा मेडिकल छात्र मारपीट की घटना और दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पारा मेडिकल छात्र स्वास्थ्य मंत्री से मिले। स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जल्द दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। डॉ इरफान अंसारी ने पारा मेडिकल छात्रों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को इस मामले को लेकर रिम्स जाएंगे और खुद चिकित्सकों से बात करेंगे। इसके अलावा पारा मेडिकल छात्रों ने रिम्स के अधीक्षक से भीमुलाकात की है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जांच कर रहे हैं पर रिपोर्ट कबतक आएगी, यह बताया नहीं गया है।
