रांची। झारखंड सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघर्ष मोर्चा ने चार से सात अगस्त तक प्रस्तावित विधानसभा घेराव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। मोर्चा के प्रवक्ता विनोद तिवारी ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत खराब होने के कारण आंदोलन को टालने का निर्णय लिया गया है।हालांकि मोर्चा ने साफ किया है कि यह स्थगन केवल अस्थायी है। उन्होंने बताया कि चार से सात अगस्त के बीच विधानसभा सत्र के दौरान मोर्चा के पदाधिकारी विधायकों और मंत्रियों से मिलकर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे। इसके बाद पारा शिक्षक आगामी पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। आंदोलन की आगे की रणनीति पूर्व घोषित कार्यक्रमों के अनुसार जारी रहेगी।वहीं दूसरी ओर, *वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा* अपनी मांगों को लेकर पांच अगस्त को विधानसभा के समक्ष धरना देने जा रहा है। रविवार को मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया। मोर्चा के नेता रघुनाथ सिंह ने बताया कि वे *अनुदान राशि में 75 फीसदी की बढ़ोतरी की प्रक्रिया जल्द पूरी करने, और 12 फीसदी बकाया अनुदान राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं।मोर्चा का कहना है कि शिक्षण संस्थानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। विधानसभा सत्र के दौरान इन दोनों मोर्चों की गतिविधियों को लेकर सरकार की ओर से क्या रुख अपनाया जाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




