महेशपुर : थाना क्षेत्र के डिस्कोमोड चौक पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पिकअप वैन ने एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गया है । इस हादसे में घायल हुए लोगों में धर्मखांपाड़ा गांव निवासी रब्बेकूल शेख की 9 वर्षीय बेटी हाफिज खातून, 18 वर्षीय राहिद शेख और उनकी पत्नी साजिदा बीबी शामिल हैं। हाफिज खातून की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका एक पैर पिकअप वैन के नीचे कुचल गया है। परिजनों ने बताया कि रब्बेकू शेख अपने परिवार के साथ बनारस में मजदूरी का काम करते हैं, जिससे उनका परिवार चलता है। रविवार सुबह ही वे अपने निजी घर धर्मखांपड़ा आए थे और राशन डीलर के पास ई-केवाईसी के लिए जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में महेशपुर से मुराराई की ओर आ रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पूरे परिवार को रास्ता पार करते समय रौंद दिया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप वैन में गंजा भरा हुआ चिलम मिला है, जिससे लोगों को शक है कि ड्राइवर गंजा पीकर गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह घटना घटी है। महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने घायलों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
