प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से अलग-अलग मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से एक्स पर मोदी और शाह के साथ राष्ट्रपति मुर्मु की अलग-अलग मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है। मुलाकात की तस्वीर भी साझा की गई है। हालांकि, राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक ही दिन अचानक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राष्ट्रपति मुर्मु से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की।इसके बाद राष्ट्रपति भवन के पोस्ट में कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रपति की शाह से मुलाकात के बाद पोस्ट में कहा गया, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर बने गतिरोध के संदर्भ में हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि मोदी ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क और रूस से तेल खरीदे जाने के विरोध में दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बारे में भी राष्ट्रपति को अवगत कराया है।
